दुर्घटना
महाकुंभ स्नान करने जा रहे युवक की अज्ञात कार की टक्कर से मौत, मित्र घायल
वाराणसी। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बिहार के बक्सर जिले के गायघाट निवासी 24 वर्षीय अतुल कुमार पांडेय अपने दोस्त अनिकेश यादव के साथ मोटरसाइकिल से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में उतरांव थाना क्षेत्र के पास उनकी बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
अनिकेश हेलमेट पहने होने के कारण हादसे में सुरक्षित बच गया, लेकिन अतुल सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद अनिकेश ने उसे पास के एक क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए प्रयागराज के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनिकेश शव को लेकर रामनगर के रामपुर मोहल्ले स्थित अतुल के घर पहुंचा, जहां परिवार का हाल बेहाल हो गया। इकलौते बेटे को खोकर माता-पिता बेसुध हो गए, जबकि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अतुल रामनगर में एक फर्म में पिछले दस सालों से काम कर रहा था और पूरे परिवार की उम्मीदों का सहारा था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।