मऊ
महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
मऊ। मऊ जिले के दुबारी-गजियापुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु कार से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी पालपुरा के पास चालक को झपकी आ गई और वाहन सड़क किनारे रखी ईंटों से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार लोगों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को फौरन फतहपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कार में सवार सभी लोग बिहार के सिवान जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वे प्रयागराज से होकर दिल्ली गए थे और वहां से अपने गृह जिले लौट रहे थे।
हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब चालक के नियंत्रण खोने से कार सीधे ईंटों के ढेर से जा टकराई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Continue Reading