जौनपुर
महाकुंभ मेले में यथार्थ गीता की 10 लाख प्रतियां वितरित
मड़ियाहूं (जौनपुर)। भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकली वाणी ‘श्रीमद्भागवत गीता’ का भाष्य ‘यथार्थ गीता’ की दस लाख प्रतियां भारी छूट पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के निर्देशानुसार कुंभ मेले में वितरित की जा रही हैं। यह वितरण सेक्टर 17, लोअर संगम मार्ग स्थित श्री परमहंस आश्रम के यथार्थ गीता कैंप से 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है। कैंप का उद्घाटन सोहम बाबा ने किया।
आचार्य विनय कुमार दुबे और चिंटू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग यथार्थ गीता का अध्ययन करें और इसका लाभ उठाएं। साधु-संतों और महाकुंभ मेले में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यथार्थ गीता मुफ्त दी जा रही है।
Continue Reading