Connect with us

गाजीपुर

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, कई घायल

Published

on

गाजीपुर। बिहार के छपरा से महाकुंभ स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं की पिकअप गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास हुए इस हादसे में 36 में से 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हादसा बीती रात करीब 2 बजे हुआ, जब महरूमपुर के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद 16 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

घायलों में ललिता देवी, राजकुमारी, अंजू देवी, शिव ज्योति, फगुनी देवी, धनेश्वरी देवी, कौशल्या देवी, राजेश महतो, पूजा, पनपत्ती देवी, हरेंद्र महतो, मुन्नी देवी, राजदेव महतो, टुनटुन, चंद्रावती और फूली देवी शामिल हैं। इनकी उम्र 25 से 65 वर्ष के बीच है। साथ ही धनवंतरी, निशि कुमारी, राजकुमार, मिंटू, मुन्नी, राधिका और एक अन्य अंजू देवी भी घायल हुई हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa