वाराणसी
महाकुंभ : काशी में वीकेंड पर भीड़ के साथ बढ़ेगी ट्रैफिक, एडीसीपी ने जारी किए निर्देश

वाराणसी में महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए काशी कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थानों की पुलिस यातायात प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। शनिवार को ही शहर में मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। जहां वह काशी-तमिल समागम में शामिल होंगे। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना वाराणसी पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए बस और टैंपो ट्रैवलर जैसे बड़े वाहनों को शहर की सीमा पर ही रोक दिया जा रहा है। यहां से श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा, ऑटो और ई-बस के जरिए शहर के अंदर भेजा जा रहा है। वहीं, छोटे चार पहिया वाहनों को शहर के भीतर पार्किंग स्थलों तक जाने की अनुमति है। हालांकि, यदि शहर के अंदर पार्किंग स्थल फुल हो जाते हैं, तो छोटे वाहनों को भी शहर की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में अब तक कोई कमी नहीं आई है, इसलिए व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान में ट्रैफिक की पुरानी व्यवस्था लागू है, जिसमें बड़े वाहन और मालवाहक ट्रक केवल रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ही शहर में प्रवेश कर सकते हैं।
काशी में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देश दिए हैं कि नेशनल हाईवे और शहर की सड़कों पर किसी भी हालत में वाहन न खड़े हों। उन्होंने मंडुवाडीह, रोहनिया, मोहनसराय, अखरी, लंका, रामनगर और टेंगरा मोड़ जैसे महत्वपूर्ण इलाकों का दौरा कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को शहर की सीमा पर ही रोका जाए और श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा, ऑटो और ई-बस के जरिए आगे भेजा जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस अधिकारी लगातार कर्मियों की ब्रीफिंग करें और श्रद्धालुओं के साथ सहयोगात्मक और विनम्र व्यवहार बनाए रखें, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।