गाजीपुर
महाकाली और दुर्गा का रूप धारण कर छात्राओं ने दिया मातृशक्ति का संदेश

गाजीपुर। सी.पी.एस. स्कूल हरीकरणपुर बिजौरा में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कक्षा सात की छात्रा ब्यूटी यादव ने महाकाली तथा कक्षा चार की छात्रा आस्था सिंह ने दुर्गा के रूप में स्वयं को प्रदर्शित कर समाज को यह संदेश दिया कि मातृशक्ति से ही संसार का संचालन संभव है। उन्होंने दर्शकों को यह भाव भी समझाया कि यदि सृष्टि से मातृशक्ति को हटा दिया जाए तो इसका संचालन असंभव हो जाएगा।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जब भी देश या समाज संकट में रहा है, मातृशक्ति दुर्गा या लक्ष्मीबाई के रूप में समाज में अवतरित होकर सदैव मार्गदर्शन करती रही है। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुंदर झांकी ने उपस्थित सभी लोगों के मन को मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर लाल बहादुर प्रजापति, प्रधानाचार्य आर्चना आर. मौर्य, आतिफ अंजुम, संतोष भारती, अरुण यादव, प्रियंका मौर्या सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।