वाराणसी
महमूरगंज में NXT की तीन व्हीकल हुई लांच, फेस्टिवल गिफ्ट के साथ ग्राहकों को मिलेगी सब्सिडी

वाराणसी : आधुनिक युग में भारत नए नए अविष्कार कर रहा है, जिससे देश को विकासशील बनाया जा सकें। हमने हर क्षेत्र में विकास किया है, इसमें चाहे टेक्नोलॉजी की बात हो या आटोमोबाइल की दुनिया हो। भारत अब अन्य देशों में निर्भता नहीं रहता है। आधुनिक युग का आधुनिक भारत की बात करें तो आज आटोमोबाइल में अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन आ रहे है। जिससे अब अन्य देशों के पेट्रोल की निर्भरता पर नहीं रहना पड़ेगा। सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक बाइक हो बढ़ावा दे ही है। इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वालोँ को भी सब्सिडी दे रही है। जिससे मार्केट में कई कंपनियां आ चूंकि है जो बेहतर सर्विस एवं कम किफायत दामों में दे रही है। आज हम बात करेंगे जानी-मानी स्वदेशी कंपनी एनएक्सटी मोबिलिटी की जिन्हों इलेक्ट्रॉनिक बाइक लांच की है । जिसमें मुख्य रूप से NXT Winner, NXT Grace और NXT Prince मॉडलों की बाइक को Oscar Sales, mahmoorganj शोरूम में लांच किया गया ।
देश में घटते प्राकृतिक संसाधनों और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा की खोज तेजी से की जा रही है। अब वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर सबका ध्यान जा रग है। जिसमें मुख्य रूप से यातायात के संसाधन में प्रयोग होने वाले लीथियम बाइक को देखा जा रहा है। सरकार की ओर से प्राकृतिक पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्हैकिल खरीदने पर सब्सिडी का भी एलान कर दिया है ।
भारत को आत्मनिर्भर बनाने और पेट्रोल की बढ़ती कीमत से निजात दिलाने के लिए जानी-मानी स्वदेशी कंपनी एनएक्सटी मोबिलिटी की ओर से इलेक्ट्रॉनिक बाइक लांच की गई । NXT Winner, NXT Grace और NXT Prince मॉडलों की बाइक को Oscar Sales, mahmoorganjस शोरूम में लांच किया गया । इसमें आपको 70 हजार से 80 हजार के बीच में ई-बाइक मिलेगी। जो एक बार चार्ज होने पर 90 से 110 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। कम्पनी ने ग्राहकों को सुविधा के हर चीज पर ध्यान रखी है। इलेक्ट्रॉनिक बाइक में अगर कहीं खराबी आती है तो कंपनी की ओर से दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप वहीं पर रिपेयर भी करा सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाने वाली कम्पनियों की तुलना में एनएक्सटी की ओर से 6 फ्री सर्विस देने के साथ तीन साल मोटर कंट्रोलर, कनवर्टर और बैटरी की वारंटी भी दी जा रही है। वही साक्षी केजरीवाल ने बताया की एनएक्सटी इलेक्ट्रॉनिक बाइक के बारे में बताया की हम लोग यहां आज बाइक लेने आये थे तो यहां पर देखा तो अन्य कंपनियों के अपेक्षा यहां सुविधा ज्यादा मिल रहा है। तीन साल तक वारंटी एवं 6 सर्विस भी दी जा रही है जो अभी तक मार्केट में किसी कम्पनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
एनएक्सटी कम्पनी के प्रतिनिधि अतुल खरे ने बताया की आज इलेक्ट्रॉनिक बाइकों का दौर चल रहा है । जिसके तहत हम एनएक्सटी कंपनी द्वारा किफ़ायदी दाम में बेहतर इलेक्ट्रॉनिक बाइक दे रहे है । हम जो सुविधा दे रहे हैं वो किसी भी कंपनी द्वारा यह सुविधा नहीं दी जा रही है। बाइक में भी कई ऐसे सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो किसी कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही है। इस समय दिवाली फेस्टिवल ऑफर चल रहा है। जिसमें ₹6500 तक का इनाम दिया जा रहा है । सरकार द्वारा जो भी सब्सिडी इलेक्ट्रॉनिक बाइक पर दे रही है उसके तहत ग्राहकों को भी सब्सिडी दी जाएगी।