वाराणसी
मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार बेहतर एंबुलेंस सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं-मुख्य चिकित्सा अधिकारी
102 एंबुलेंस सेवा की 05=40 मिनट व 108 एंबुलेंस सेवा की 10=26 मिनट रिस्पांस टाइम हैं- डॉ0 संदीप चौधरी
जनपद में सभी एंबुलेंस क्रियाशील है
वाराणसी। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए 102 एवं 108 एंबुलेंस की सुविधा मरीजों को सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। 102 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 5 से 6 मिनट तथा 108 एंबुलेंस की रिस्पांस टाइम 10 से 11 मिनट के मध्य है। मोबाइल पर सूचना मिलने के तत्काल बाद एंबुलेंस सेवाएं मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाये जाने हेतु उनके निवासित स्थान पर पहुंच कर गंतव्य स्थल तक पहुंचाए जाने का कार्य सुचारू तरीके से कर रही है।
उक्त के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी जनपद में 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवाएं रिस्पांस टाइम मानकों के अनुरूप संचालित है। जिले में सभी एंबुलेंसो पर प्रशिक्षित स्टाफ तैनात हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में 102 एंबुलेंस सेवा की 07=05 मिनट व 108 एंबुलेंस सेवा की 13=41 मिनट रिस्पांस टाइम रहा। माह मार्च में यह रिस्पांस टाइम क्रमशः 06=16 व 11=17 मिनट तथा माह अप्रैल में 102 एंबुलेंस सेवा की 05=40 मिनट व 108 एंबुलेंस सेवा की 10=26 मिनट रिस्पांस टाइम रहा। उन्होंने बताया कि सभी एंबुलेंस क्रियाशील है एवं अथॉरिटी की अपेक्षा के अनुसार लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
Continue Reading