Connect with us

वाराणसी

मरीजों के लिए नरपतपुर सीएचसी तक पहुंचना हुआ मुश्किल

Published

on

सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त

चिरईगांव (वाराणसी)। स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाओं का दावा करता है लेकिन असलियत यह है कि सीएचसी तक पहुंचने के लिए मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

खासतौर पर नरपतपुर सीएचसी जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है जिससे गर्भवती महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है। कई बार तो एंबुलेंस सड़क के किनारे उतर कर गड्ढों में फंस जाती है। यह सड़क लगभग दस साल पहले बनाई गई थी लेकिन अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।

इसके अलावा सीवर का पानी भी जगह-जगह सड़क पर जमा हो जाता है जिससे वहां से गुजरने में और भी दिक्कतें होती हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सीएचसी ले जाने वाली एंबुलेंस का पहिया कई बार नाले में फंस जाता है।

सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजनाथ राम ने बताया कि 2014 में स्वास्थ्य महानिदेशक ने सीएचसी का निरीक्षण किया था और जर्जर सड़क को ठीक करने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर 64 मीटर लंबी सड़क और नाली बनवाई गई थी।

Advertisement

हालांकि दस साल से अधिक समय बीतने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, सीताराम यादव और रामअवध यादव का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page