गाजीपुर
मरदह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का होली मिलन समारोह संपन्न

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को स्थानीय नगर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज में समरसता और एकता को बढ़ावा देने के संदेश को प्रमुखता से रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् जितेन्द्र नाथ पांडेय ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में संघ के जिला संचालक प्रमुख जयप्रकाश उपस्थित रहे। उन्होंने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में जयप्रकाश ने कहा कि होली समाज में समरसता और भाईचारे का प्रतीक पर्व है। उन्होंने इस पर्व की सांस्कृतिक और सामाजिक महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और भेदभाव मिटाने का माध्यम भी है। उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए समाज में समरसता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
जयप्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो सभी स्वयंसेवकों के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने समाज में फैले भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे होली के सांस्कृतिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखते हुए समाज में एकता और सौहार्द स्थापित करें।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना के बाद पारंपरिक होली गीत गाए और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली।
वरिष्ठ शिक्षाविद् जितेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि होली सभी समाज को जोड़ने का पर्व है। यह भारतीय संस्कृति की जीवंतता का प्रतीक है, जिसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी संरक्षित रखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के आयोजक खंड कार्यवाह राजेश सिंह ने सभी अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह विपिन सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख हरिओम, दुर्गेश श्रीवास्तव, चतुर्भुज चौबे, प्रेमनारायण सिंह, पूर्णमासी मौर्या, अशोक कुमार सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, कौशल सिंह, शशि प्रकाश सिंह, नीरज सिंह, वरुण सिंह, महेन्द्र सिंह, रामसरन भारद्वाज, सुनील वर्मा, राजू सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस होली मिलन समारोह ने समाज में भाईचारे और समरसता को नई ऊर्जा दी और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को सहेजने का संकल्प लिया।