वाराणसी
मनरेगा मजदूरों ने की रु 600 मजदूरी की मांग

मनरेगा खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों द्वारा मनरेगा की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए बताया गया कि मनरेगा में आवेदन देने के बाद समय से काम नही मिल रहा और यदि मिल भी रहा है तो समय से भुगतान नही हो रहा इस पर वक्ताओं द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि जब तक आप मनरेगा कानून की पूरी जानकारी नही रखेगे व उसे पाने के लिये संगठित होकर प्रयास नही करेंगे तब तक मनरेगा से आप लाभ नही ले पाएंगे, मनरेगा मांग आधारित काम है ,और इसे लागू करवाने के लिये हमें संगठित होकर प्रयास करना होगा और पंचायत में काम खोजना होगा और पंचायत बैठक में कार्ययोजना बनवाने में और भागीदारी करवाने में अपने संगठन की भूमिका सुनिश्चित करनी होगी,और सरकार से मनरेगा के अतिरिक्त अन्य छोटे छोटे उद्योग लगवाने हेतु भी मांग करनी होगी और मनरेगा मजदूरी रु 600 की मांग करनी होगी और इसके लिये हमें आने वाले चुनाव में सभी पार्टी से इन मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करवाना होगा,तत्पश्चात उपस्थित मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्ययोजना बनाया गया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई कार्यक्रम में बेटाबर ,देलहना, बन्देपुर, बच्छाव समेत 7 ग्राम पंचायत से सीमा, चंदा, किरण,मधु,जकिया,शर्मिला समेत दर्जनों महिलाएं व लोक चेतना समिति से सुजीत भाई, रचना व प्रियंका की भागीदारी रही ।