गाजीपुर
मनरेगा मजदूरों ने काम न मिलने पर जताया विरोध, ज्ञापन सौंपकर दी धरने की चेतावनी
गाजीपुर के जखनियां में मनरेगा मजदूर संघ ने मजदूरों को काम न मिलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर संघ के जिला सचिव मनभाऊ राजभर के नेतृत्व में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई। मजदूर संघ का कहना है कि कई बार लेबर डिमांड पत्रांक जारी होने के बावजूद मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है।
इससे पहले भी कई बार विकासखंड अधिकारी को पत्र सौंपे गए, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। जिला सचिव मनभाऊ राजभर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मजदूरों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष गाजीपुर हरेंद्र यदुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष जखनिया चंद्रभान राजभर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुमन चौहान और ग्राम सभा पूर्व अध्यक्ष पुरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।