भदोही
मनरेगा बचाओ संग्राम: दर्जनों गांवों में चौपाल, कानून को मूल स्वरूप में बहाल करने की मांग
ज्ञानपुर। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनपद के दर्जनों गांवों में चौपाल आयोजित कर केंद्र व प्रदेश सरकार से मनरेगा कानून को उसकी मूल भावना के अनुरूप बहाल करने की मांग की गई। अभोली ब्लॉक की ख्योखर अभोली, ज्ञानपुर ब्लॉक के देवनाथपुर व पाली तथा भदोही ब्लॉक की रयां ग्राम सभा में चौपालें लगाई गईं।
चौपालों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नीतियों के कारण मनरेगा लगातार कमजोर हो रही है, जिससे मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है। मनरेगा को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसे कमजोर करने को गांव और गरीब के भविष्य से खिलवाड़ बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक हर गांव में आंदोलन जारी रहेगा।
Continue Reading
