गाजीपुर
मधु हत्याकांड: चाचा पर हत्या का मामला दर्ज

भतीजी की हत्या के बाद खुद को भी किया था घायल
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद देवरीबारी में 29 अगस्त को सुनील चौहान ने अपनी भतीजी मधु चौहान पर धारदार हथियार से हमला किया था । इस दौरान उसने खुद को भी घायल कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
30 अगस्त को मृतका के पिता दुर्गविजय चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए मऊ हॉस्पिटल गये थे। सुनील चौहान बचपन से उनके घर में रहता था। उसने मधु की हत्या की और फिर खुद को भी घायल कर लिया।
दुर्गविजय चौहान ने बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने पुष्टि की है कि सुनील चौहान के खिलाफ धारा 103 (1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।