गाजीपुर
मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मारने से विवाद, डरकर भागे दो बच्चे, सकुशल बरामद
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मारने को लेकर बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद एक अजीब मोड़ ले गया, जब दो बच्चे डर के कारण अपने घर से भागकर रिश्तेदार के यहां जा पहुंचे। घटना के बाद परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला 3 जून 2025 को सामने आया, जब दो बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दुल्लहपुर थाने में दर्ज की गई। प्रारंभिक जांच में जब बच्चों के मित्रों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई, तब यह स्पष्ट हुआ कि कुछ दिन पहले बच्चों का आपस में मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मारने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद बच्चों को घरवालों की डांट-फटकार का डर सताने लगा, जिससे घबराकर वे अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के यहां चले गए।
चिंतित परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद पूरे मामले की गहनता से छानबीन की गई। अंततः दो दिन बाद दोनों बच्चे सकुशल वापस लौट आए। परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे और पूरी स्थिति से पुलिस को अवगत कराया।
दुल्लहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि, “बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और यह मामला आपसी समझदारी और डर के कारण उत्पन्न हुआ। बच्चों की मानसिक स्थिति को देखते हुए परिजनों को उचित समझाइश दी गई है। मामले की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए हलचल जरूर रही, लेकिन बच्चों की सकुशल वापसी से परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को डांटने की बजाय संवाद और समझाइश के जरिए मार्गदर्शन करें ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
