बड़ी खबरें
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट में लगी भयानक आग, धूं-धूं कर जलते गए डिब्बे
मधुबनी। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे बुझाई गई। हालांकि राहत की बात यह थी कि ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी ज्यादा लगी हुई है। वहां मौजूद लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन की 5 बोगियों में आग लगी थी।
बताया जा रहा कि शुक्रवार की रात में ही दिल्ली से ये ट्रेन मधुबनी पहुंची थी और स्टेशन में खड़ी रहने के दौरान इसमें आग लगी। तुरंत ही स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। हालांकि अभी आग लगने कारणों का पता नहीं चल पाया है।