Connect with us

अपराध

मदरसे में अवैध नियुक्ति के मामले में पूर्व सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज

Published

on

वाराणसी। अदालत के आदेश पर जैतपुरा थाने में मदरसा दायरतुल इस्लाह, रसूलपुरा के पूर्व सेक्रेटरी रिजवान अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा वर्तमान सेक्रेटरी हसीन अहमद की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

हसीन अहमद का आरोप है कि रिजवान अहमद ने अपने कार्यकाल (2019) के दौरान मदरसे की निधि से 45 लाख रुपये का गबन किया। इस मामले में मदरसे के कोषाध्यक्ष जहगीर आलम ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके चलते रिजवान अहमद को छह महीने की जेल हुई थी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि जेल से छूटने के बाद रिजवान अहमद ने तीन शिक्षकों की अवैध नियुक्ति की और धन उगाही की। साथ ही, बुनकर कॉलोनी निवासी शाहिदा बीबी को नौकरी देने का झांसा देकर दो लाख रुपये भी ले लिए।

जब पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हसीन अहमद ने अदालत का रुख किया। अदालत के निर्देश पर जैतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa