अपराध
मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटर साइकिल बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0-0272/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित बाछित अभियुक्त विनोद कुमार जायसवार उर्फ चिन्टू उर्फ सिन्टू पुत्र महेन्द्र जायसवार निवासी मीरापुर ओडासन थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर को हरिहरपुर गेट थाना मण्डुवाडीह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया तथा अभियुक्त की निशांदेही पर अन्य 02 चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह गाड़ी मैने चांदपुर चौराहे के पास स्थित रिलायंस हास्पिटल की पार्किंग के पास से 28/29 अगस्त को चोरी की थी। इसी क्रम मे बताया कि साहब मैने एक गाड़ी प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास से पैशन प्रो व एक गाड़ी स्प्लेण्डर प्लस को मैने अतरौलिया आजमगढ़ से चुराया था। उपरोक्त गाड़ियों के पूछने पर बताया कि दोनों गाड़ियों को मैने चांदपुर से लहरतारा की तरफ आगे बढ़ने पर बाएं तरफ खाली जमीन पड़ी हुई है, उसी में आड़ में खड़ी किया हूँ। पकड़े गये व्यक्ति विनोद उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया जिसमें पहली गाड़ी पैशन प्रो जिसका चेचिस नम्बर MBLHA 10BSGHJ38595 व रजिस्ट्रेश नम्बर UP70DN1753 है तथा दूसरी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस जिसका चेचिस नम्बर MBLHA 10CGGHL 10328 व रजिस्ट्रेशन नम्बर UP52AM9278 है। अभियुक्त ने बताया कि चोरी की गाडियों को मैं बेचने के लिए ग्राहक की तलाश मे लगा था इसीलिए इन्हे यहाँ छिपाकर रखा था। आज मैं गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक कि तलाश में था कि आप लोगो ने पकड़ लिया|
