गोरखपुर
मण्डलायुक्त ने खजान्ची व नकहा पुल सहित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी के निर्देश
गोरखपुर। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ जनपद के खजान्ची पुल, नकहा पुल एवं ताल नन्दौर में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण एवं विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम खजान्ची पुल एवं नकहा पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु निगम के अधिकारियों को पुलों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा रंगाई-पुताई का कार्य तीन दिनों के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहने के साथ-साथ पुलों का सौंदर्यीकरण भी किया जा सके।
इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने ताल नन्दौर में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 108 एकड़ उपलब्ध भूमि में से प्रथम चरण में 46 एकड़ भूमि पर 30 हजार दर्शक क्षमता वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। शेष 62 एकड़ भूमि पर परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत बैडमिंटन, टेनिस, स्विमिंग पूल, आर्चरी एवं शूटिंग जैसी खेल सुविधाओं के निर्माण का प्रस्ताव है।
कार्यदायी संस्था ने यह भी बताया कि वर्तमान में मिट्टी भराई, पौधारोपण एवं पाइल टेस्टिंग सहित अन्य कार्य प्रगति पर हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि मिट्टी भराई का कार्य गोरखपुर-वाराणसी हाईवे के लेवल के अनुरूप किया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
