मिर्ज़ापुर
मण्डलायुक्त ने की अटल आवासीय विद्यालय की बिंदुवार समीक्षा
मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में अटल आवासीय विद्यालय, सोनभद्र के संचालन और अवस्थापना सुविधाओं पर व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय के संचालन, अवस्थापना, तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के क्रय/निविदा संबंधी कार्यों का अनुमोदन किया गया।
बैठक के दौरान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेशित बच्चों के स्थानापन्न प्रवेश का समिति द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। साथ ही विद्यालय की फर्निशिंग और अन्य सुविधाओं के बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि टेंडर प्रक्रिया में शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन हो और किसी भी प्रकार का परिवर्तन अपने स्तर पर न किया जाए।
मण्डलायुक्त ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, किचन और शौचालयों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य को प्रतिदिन इनका निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वे माह में कम से कम एक बार विद्यालय का निरीक्षण करें और पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त कराएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, डीएलसी पिपरी, अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा सोनभद्र के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, मण्डल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, संयुक्त निदेशक शिक्षा, और अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर उपस्थित रहे। इस बैठक में विद्यालय की अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं की प्रगति को और तेज करने पर जोर दिया गया ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं प्रदान की जा सकें।