मिर्ज़ापुर
मड़िहान में एसडीएम ने SIR अभियान की जमीनी पड़ताल
कोटेदारों को बीएलओ का सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश
मीरजापुर के मड़िहान क्षेत्र में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2025 अभियान को गति देने के लिए उपजिलाधिकारी अनेग सिंह रविवार को लगातार क्षेत्रों का दौरा करते रहे। उन्होंने पचोखरा, भांवा, डढ़ीया, बिशुनपुर, कलवारी माफी, रामपुर 33 और लालपुर समेत कई गांवों में जाकर अभियान की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची संशोधन के इस विशेष अभियान में बूथ लेवल अधिकारियों की सबसे बड़ी मदद कोटेदार कर सकते हैं। इसलिए सभी कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे घर–घर फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया में बीएलओ का पूरा सहयोग करें।पचोखरा गांव में उन्होंने बीएलओ के कार्यों का विस्तार से निरीक्षण कर जानकारी ली।
एसडीएम ने बताया कि मड़िहान तहसील के सभी ब्लॉकों में SIR अभियान तेजी से चल रहा है। यह प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगी।उन्होंने कहा कि गांव में प्रधान के बाद कोटेदार ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें प्रत्येक परिवार की सही जानकारी होती है, इसलिए उनकी सक्रिय भागीदारी से अभियान अधिक प्रभावी बनता है।
इसी उद्देश्य से सभी कोटेदारों को सहयोग संबंधी निर्देश पत्र भी जारी किया गया है।हालांकि कुछ गांवों में अभी तक SIR फॉर्म नहीं पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि सरकारी कार्य समयबद्ध और सटीक होने चाहिए, क्योंकि दायित्व कभी अवकाश नहीं देखता।दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनका फीडबैक लिया और मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन कराने के लिए जागरूक भी किया।
