जौनपुर
मड़ियाहूं तहसील की दुकानों की नीलामी 25 मार्च को
जौनपुर (जयदेश)। उप जिलाधिकारी (Deputy District Magistrate) मड़ियाहूं ने सूचित किया है कि तहसील परिसर में स्थित एक चाय की दुकान, फोटो स्टेट की दुकान और साइकिल स्टैंड की नीलामी 25 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे मीटिंग हॉल में की जाएगी।
यदि किसी भी बोलीदाता को नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो वह किसी भी कार्य दिवस में नायब नाजिर तहसील मड़ियाहूं से संपर्क कर सकता है।
Continue Reading
