वाराणसी
मठ पर कब्जे का आरोप, परिवार के साथ धरने पर बैठी महिला

वाराणसी। जिले के मलदहिया क्षेत्र स्थित एक बौद्ध मठ को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मठ पर अवैध कब्जा किए जाने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रिया राव ने अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया।
प्रिया राव ने बताया कि 27 नवंबर को पांच लोग जबरन उनके निवास स्थान वर्मिस्ट टेंपल में घुस गए। आरोप है कि इन लोगों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया। प्रिया के मुताबिक, कब्जा करने वालों में कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह और उनका परिवार धरना स्थल से नहीं हटेंगे।
सिगरा थाने की पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रिया ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मामला अब जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।