बलिया
मजार के मौलवी को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप, DM से लगाई गुहार

चित्तबड़ागांव (बलिया)। जनपद बलिया के थाना चित्तबड़ागांव क्षेत्र के ग्राम सभा कारों स्थित नुसरत दादा मजार शरीफ पर सेवा करने वाले मौलवी ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा पिछले एक महीने से परेशान किया जा रहा है।
मौलवी साहब, जो मजार की साफ-सफाई और देखभाल का काम करते हैं, ने बताया कि दौलतपुर गांव का रहने वाला मकबूल नामक शख्स उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। आरोप है कि मकबूल औरतों और बच्चियों से उनके खिलाफ झूठे इल्जाम लगवाता है, धमकी दिलवाता है और पैसों की मांग करता है।
मौलवी का कहना है कि अगर पैसा नहीं दिया जाता तो मकबूल उन्हें बर्बाद करने और सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने की धमकी देता है। इस मामले को लेकर मौलवी ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी है।
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले भी उन्हें इस मामले को लेकर थाना चित्तबड़ागांव में बुलाया गया था, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला। फिलहाल भी मकबूल द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वह बेहद परेशान हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।