वाराणसी
मजदा पार्किंग बंद होने से लोग परेशान

वाराणसी। मजदा पार्किंग के बंद होने से शहर में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों पार्किंग के संचालन को लेकर एक महिला से हुए विवाद के बाद मजदा की अवैध पार्किंग बंद कराई गई थी। पार्किंग संचालक ने नगर निगम में अनुमति के लिए आवेदन किया है, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली। इस कारण दूर-दराज से आने वाले लोग पीडीआर मॉल में अपनी गाड़ियाँ पार्क करने के लिए मजबूर हैं।
राजस्व अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवेदन मिलने से पहले सभी आवश्यक जांच पूरी की जाएगी, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वाहन स्टैंड कमेटी की बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने रिपोर्ट मांगी थी कि मजदा पार्किंग वैध है या अवैध। नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट में इसे अवैध बताया, जिस आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग को बंद करवा दिया।