चन्दौली
मछुआरे के जाल में फंसा अजगर

चंदौली। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के अमादपुर में मंगलवार की सुबह एक अजीब दृश्य सामने आया जब गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों के जाल में एक अजगर फंस गया और बाहर निकाला गया।
अमादपुर गाँव निवासी मछुआरा आनंद कुमार निषाद ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 5 बजे मछली पकड़ने के लिए उसने गंगा में जाल डालकर छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह जब जाल निकालने गया तो देखा कि जाल में एक विशाल अजगर फंसा हुआ है। यह देखकर आनंद ने शोरगुल मचाया, जिससे कुछ अन्य मछुआरे भी वहाँ पहुँच गए, जिनके सहयोग से अजगर सहित जाल को बाहर निकाला गया।
लोगों ने बताया कि लगभग 12 फीट लंबा अजगर है जो बाढ़ के पानी में बहकर यहाँ तक पहुँचा है। जाल में अजगर फंसने की बात सुनकर देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घाट पर पहुँच गए। अजगर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई।