गाजीपुर
मगरखाई की बेटी बनी सेना में कैप्टन, गांव में खुशी की लहर

गाजीपुर। जिले के बारा क्षेत्र के मगरखाई गांव की बेटी अंजुला यादव ने भारतीय सेना में कैप्टन बनकर गांव सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में हर्ष और गर्व का माहौल है। लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
अंजुला यादव भारतीय सेना की मेडिकल कोर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पहले से तैनात थीं। उनकी पहली नियुक्ति श्रीनगर स्थित मिलिट्री अस्पताल में हुई थी। अब सेवा में उत्कृष्टता के चलते उन्हें सेना में कैप्टन अफसर के पद पर पदोन्नति मिली है।
उनके पिता हरेंद्र सिंह यादव भी भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। यह उपलब्धि पूरे परिवार और गांव के लिए अत्यंत गर्व का विषय बनी हुई है।
अंजुला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, गाजीपुर से प्राप्त की। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बीएससी की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2019 में उन्होंने भारतीय सेना की परीक्षा पास कर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन प्राप्त किया था।
उनकी इस सफलता पर गांव में उत्सव जैसा माहौल है। बधाई देने वालों में ग्राम प्रधान अनिल यादव, पूर्व प्रधान विजय शंकर यादव, ऋषिदेव यादव रनर, रविन्द्र यादव, मनोज यादव, रितेश यादव, अमन यादव, रवि यादव, जसविंदर यादव, संदेश यादव, संदीप यादव, कुणाल यादव, गुड्डू यादव, एवं उनके पिता सूबेदार हरेंद्र सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
गांववासियों ने अंजुला यादव को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और उनकी उपलब्धि को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण करार दिया।