गाजीपुर
मगई नदी में उतराया मिला मानसिक विक्षिप्त युवक का शव
गाजीपुर। जिले के जखनियां के मर्दानपुर गांव स्थित मगई नदी में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। शौच के लिए नदी किनारे गए ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव को देखा। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। दुल्लहपुर थाना पुलिस और भुड़कुड़ा कोतवाली थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला।
शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी। बाद में पता चला कि मृतक अलीपुर मुद्रा का रहने वाला 23 वर्षीय भोला राजभर है। परिजनों ने उसकी पहचान की। भोला मानसिक रूप से विक्षिप्त था और 4 सितम्बर से लापता था। परिवार उसकी तलाश कर रहा था और इसकी सूचना परिवार वालों ने भुड़कुड़ा कोतवाली में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी डी.बी. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
