वाराणसी
मकान का झांसा देकर महिला से 23 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी में एक महिला को मकान दिलाने का झांसा देकर 23 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़िता की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, जैतपुरा के ओसानगंज निवासी रोहित दुबे ने अपनी मां पुनीता दुबे के नाम पर सारनाथ क्षेत्र के बेनीपुर इलाके में डुप्लेक्स मकान खरीदने के लिए मेसर्स शानवी होम्स एंड डेकोर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संतोष कुमार सिंह, निवासी नदेसर कैंट से 15 मार्च 2024 को अनुबंध किया था। यह कंपनी पटेल कटरा, पहड़िया में स्थित बताई गई है।

रोहित दुबे का आरोप है कि अनुबंध के बाद कब्जा लेकर वह अपनी सुविधा के अनुसार काम करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने संतोष कुमार सिंह को कुल 23 लाख रुपये दिए। जब उन्होंने मकान का बैनामा कराने की बात कही, तो निदेशक ने कुछ औपचारिकताएं पूरी करने का हवाला देते हुए टालमटोल शुरू कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि जब वह 29 मार्च 2025 को लोन के उद्देश्य से एग्रीमेंट कराने पहुंचे, तो निदेशक ने एग्रीमेंट देने से इनकार कर दिया। उसी दिन जब वह डुप्लेक्स पर पहुंचे तो संतोष सिंह, भूमि स्वामी मनोज और मुकेश ने उनके साथ अभद्रता की और अनुबंध मानने से इनकार कर दिया।
रोहित दुबे ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उनके लगाए ताले को तोड़कर अपना ताला लगा दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
