मऊ
मऊ में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय
सात एकड़ में होगी निर्माण कार्य की शुरुआत
जनपद मऊ में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण को लेकर विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने की, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय योजना के तहत जिले में एक आधुनिक विद्यालय स्थापित किया जाएगा, जो प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक संचालित होगा।
इस विद्यालय का निर्माण नई शिक्षा नीति 2020 और समग्र शिक्षा के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।विद्यालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें विज्ञान, गणित, वाणिज्य और कला वर्ग की कक्षाएं अलग-अलग संचालित की जाएंगी। लगभग 1500 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए 30 कक्षाओं वाला यह विद्यालय भवन तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी परिसर में ही आवासीय व्यवस्था की जाएगी।इस विद्यालय के लिए फतेहपुर मण्डाव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमल सागर के पास ग्राम पंचायत बस्ती वरसी में करीब 7 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है।
इसके निर्माण पर लगभग 2470.84 लाख रुपए की लागत आएगी।इसके साथ ही रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पलिया को मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा।
यहां प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक की पढ़ाई होगी। इस विद्यालय में पांच कक्षाओं वाला एकीकृत भवन बनेगा, जिसमें भाषा प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, समग्र गणित व विज्ञान प्रयोगशाला, वर्चुअल कक्षाएं और इंटरएक्टिव डिस्प्ले स्मार्ट बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी।
साथ ही, सभी कर्मचारियों के लिए विद्यालय परिसर में ही आवास की सुविधा दी जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ शासन द्वारा तय समय सीमा में पूरा कराया जाए।
इसके अलावा जनपद स्तरीय समिति विद्यालय निर्माण की तकनीकी जांच, स्थल निरीक्षण और अनुमोदित डीपीआर के अनुसार कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेगी।इस बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।