मऊ
मऊ पुलिस ने 58 हजार कीमती चार गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण टोला की साइबर टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में दर्ज गुमशुदा मोबाइल की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 58,000 रुपये है।
बरामद मोबाइल अनुराग कुमार, पवन कुमार, मुरलीधर यादव और संतोष कुमार के थे, जिन्हें विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल मिलने पर सभी ने मऊ पुलिस का आभार जताया।इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर रविकांत सौंधिया और महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह शामिल रहे। पुलिस की इस तत्परता को लेकर स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।
Continue Reading
