मऊ
मऊ : पत्रकार को धमकी देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार
मऊ जिले में एक निजी स्कूल के प्रबंधक सचिन यादव को पत्रकार को धमकी देने और जानलेवा हमले की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना रविवार की है, जब पत्रिका न्यूज़ के संवाददाता अभिषेक सिंह कवरेज के लिए जा रहे थे।
रास्ते में आरोपी ने उन्हें रोका, उनका नाम पूछा और धमकी देते हुए हमला करने की कोशिश की। पत्रकार ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिससे मामला तूल पकड़ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू कर दी। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए उल्टा पत्रकार पर पीछा करने का आरोप लगाया और जगह-जगह शिकायतें दीं।
हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की जांच में हकीकत सामने आ गई कि सचिन यादव ही पत्रकार का पीछा कर रहा था। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मीडिया के कैमरों से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस उसे कोतवाली थाने ले गई।
जांच में सामने आया कि सितंबर 2024 में आरोपी के स्कूल की वैन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के चलाई जा रही थी, जो हादसे का शिकार हो गई थी और कई बच्चे घायल हुए थे।
इस घटना को मीडिया में उजागर किया गया था, जिससे आरोपी नाराज था और पत्रकार से रंजिश रखता था।पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस घटना के बाद पत्रकारों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।