मऊ
मऊ ने जनसुनवाई में प्रदेश में तीसरा स्थान किया प्राप्त
जनसुनवाई (आईजीआरएस) के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद मऊ ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नवंबर माह की जारी रैंकिंग में मऊ ने 2.98 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की जबकि ललितपुर ने 1.99 प्रतिशत के साथ पहले स्थान और हरदोई ने 2.20 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
इस रैंकिंग में समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण, कम लंबित शिकायतें कम असंतोष फीडबैक और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को ध्यान में रखा गया। सीएम डैशबोर्ड आधारित इस रैंकिंग में मऊ ने निर्धारित 10 अंकों में से 9 अंक प्राप्त कर ए ग्रेड हासिल किया।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायत कर्ताओं से फीडबैक लेने और समय से शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा ने भी प्रतिदिन मामलों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर निस्तारण में विशेष प्रयास किए जिसका परिणाम यह रहा कि मऊ ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया।