मऊ
मऊ के खिलाड़ियों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल

मऊ जिले को क्रिकेट के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से वेदांत क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में एकदिवसीय क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया। कोच सुंदरम दुबे ने इस कार्यक्रम के लिए मुंबई के नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस और कोचिंग देने वाले कोच प्रतीक को आमंत्रित किया।कार्यक्रम का उद्घाटन शिवांगी मोबाइल के मालिक पंकज गौड़ ने किया।
इस कैंप में करीब 70 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने खेल की बारीकियों को समझने के साथ-साथ अपनी गलतियों को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स लिए। कोच प्रतीक ने बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, ड्रिल्स और खानपान से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चले इस सेशन में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उपाय सिखाए गए।
वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच ने बताया कि मऊ के खिलाड़ियों को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।
इस अवसर पर मेराज खान, सुजीत सिंह, डॉ. राधेश्याम बिंद, डॉ. सी. मौर्य, रोहित नारायण पांडेय, राज राय मोंटी, डॉ. सतीश कुमार सिंह, विकास राय, प्रियांशु राय समेत कई खिलाड़ी, पत्रकार और क्लब के सदस्य मौजूद रहे।