मऊ
मऊ उपचुनाव को लेकर सुभासपा तैयार, डॉ. अरविंद राजभर ने किया जनसंपर्क

मऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने मऊ विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
घोसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मऊ में आयोजित इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजभर ने आम जनता, युवाओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित किया।
उन्होंने पार्टी के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि जनता बदलाव चाहती है और पार्टी इस उपचुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी। डॉ. राजभर ने यह भी कहा कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने पंचायत राज विभाग के अंतर्गत मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और उनकी सराहना की। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह देखा गया। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने डॉ. राजभर का जोरदार स्वागत किया और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत का संकल्प दोहराया।⸻प्रेस संपर्क:प्रेस प्रभारी – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी