वाराणसी
मंदिर परिसर में एलईडी टीवी पर भी बाबा के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
- मंडलायुक्त ने सावन के तैयारियों को लेकर की समीक्षा
- निरीक्षण कर दिए निर्देश
वाराणसी| इस बार सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां गंगा की ओर से आने वाला द्वार खोल दिया गया है, वही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परिसर में दर्जनभर स्थानों पर एलईडी टीवी लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालु बाबा के दर्शन एलईडी टीवी के माध्यम से भी कर सकेंगे।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल मंगलवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे उन्होंने गंगा घाट से लेकर परिसर तक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दशा श्वमेध घाट से स्नान करने के पश्चात अगर श्रद्धालु विश्वनाथ धाम में प्रवेश करता है तो प्रॉपर बैरिकेडिंग मेटिंग, पेय जल सहित सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
इसके लिए मंदिर प्रशासन उचित प्रबंध कर ले।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने कई स्थानों पर जिकजैक बनाने का निर्देश दिया। मंदिर चौक में टेंट लगाकर श्रद्धालुओं की छाया और कूलर पंखे लगाकर गर्मी से निजात दिलाने की बात कही।
