Connect with us

वायरल

मोहिनी ने बचाई चार की जान

Published

on

मंदिर कमेटी ने बहादुरी का दिया इनाम

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार को बटेश्वर में यमुना में नहाने उतरे फिरोजाबाद के चार युवक डूबने लगे। बचाओ.. बचाओ.. चिल्लाते युवकों को देख रहे लोग यमुना के विकराल रूप को देख ठिठक गए। इसी बीच घाट पर पूजन सामग्री बेच रही 18 वर्षीय मोहिनी युवकों के लिए देवी बन गई। उफनती नदी में छलांग लगा दी। मोहिनी की हिम्मत से दूसरों की हिम्मत बढ़ी और नदी में रस्सी फेंक दी। मोहिनी एक-एक कर रस्सी के सहारे फिरोजाबाद के चारों युवकों को सुरक्षित निकाल लाई। किनारे खड़े जिन लोगों ने यह दृश्य देखा वे मोहिनी के साहस की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।

हाईस्कूल में पढ़ने वाली मोहिनी बताती है कि उसे तैराकी का जुनून है। उसने यमुना में ही तैरना सीखा और जब भी समय मिलता है खूब तैरती है। सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद वह यमुना के घाट पर आ जाती है और पूजन सामग्री बेचती है। मोहिनी की मां कहती हैं कि जब समय मिलता वह तैरने चली जाती थी। आज मेरी बेटी की तैराकी सफल हो गई।

मंदिर कमेटी ने दिया इनाम युवती द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना युवकों को बचाने पर हर कोई तारीफ कर रहा था। मंदिर कमेटी की ओर से युवती को 200 रुपए का इनाम दिया गया। युवती ने बचाया कि पूजा सामग्री बेचते हुए तैराना भी सीख लिया था। इस कारण ही वो युवकों की जान बचा पाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa