चन्दौली
मंदिरों से घंटे चुराने वाला चोर गिरफ्तार

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र में मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर की पहचान आकाश निषाद निवासी पूरागनेश थाना बलुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अगस्तीपुर स्थित एक भट्ठे से 14 बड़े-छोटे घंटे और एक पीतल का गगरा बरामद किया।
सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी चोरी की वारदातों का आदी है। पूछताछ के दौरान उसने मंदिरों से घंटे और पूजन सामग्री चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आकाश निषाद पर बलुआ, अलीनगर और सदर चंदौली थानों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है कि लगातार हो रही चोरियों का खुलासा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिरों से घंटे और पूजन सामग्री की चोरी से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी से लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।