वाराणसी
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा व न्याय का दिया भरोसा
मदरसा प्रबंधक से पीड़ित महिलाएं सुरक्षा व न्याय के लिए मंत्री से लगायी गुहार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल से उनके गुलाब बाग स्थित कार्यालय में मदरसा प्रबंधक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई। मंत्री ने मुस्लिम महिलाओं को पूरी तरह सुरक्षा व न्याय का आश्वासन दिया।
पीड़ित मुस्लिम महिलाओ ने मदरसा दायरतुल उलूम के प्रबंधक द्वारा परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने व छेड़खानी करने का आरोप लगाने के साथ ही प्रबंधक व उनके साथियों पर मारपीट किए जाने पर सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना और उन्हें उनकी पूरी तरह सुरक्षा एवं न्याय का आश्वासन दिया।
Continue Reading
