पूर्वांचल
मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर। प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले उप्र/जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों- विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ आर ए वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मंत्री का मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा बैठक के पूर्व मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा गार्ड आफ आनर लिया गया। इसके बाद मंत्री की अनुमति से मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा बैठक प्रारम्भ की गयी।

तो वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री उपभोक्ता मामले,उप्र/जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, सौभाग्य योजना, जल निगम, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण सहित आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।मंत्री के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है।मंत्री के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति के बारे में जानकारी पूछी गई तो उन्होंने अवगत कराया कि कुल आयुष्मान गोल्डेन 426000 पात्र लाभार्थी हैं, जिसमें से 97000 लोगो का बनाना बाकी है।

मंत्री ने आगे पूछा कि जनवरी में पूरा करने को कहा था आप ने,क्यों नहीं पूरा हुआ ? उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध स्पष्टीकरण निर्गत करें कि इन्होंने समय का अनुपालन क्यों नहीं किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मंत्री से 28 फरवरी, 2024 तक पूर्ण करने को कहा गया । प्रभारी मंत्री के द्वारा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज से जानकारी प्राप्त कि गई की राजकीय मेडिकल कॉलेज क्यों हैंडओवर नहीं हो रहा है। मंत्री द्वारा सहायक अभियंता से पूछा गया कि अधिशासी अभियन्ता क्यों उपस्थित नहीं है ? 31 जनवरी, 2024 लास्ट डेट है हैंडओवर की। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टेक्निकल टीम बनाकर जॉच करा लें अगर कमी पायी गयी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि आरोग्य मंदिर कि क्या प्रगति है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 फरवरी, 2024 तक पूरा कर लेंगे।प्रभारी मंत्री द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को धन्यवाद दिया गया क्योंकि उन्होंने पिछले माह की प्रगति को 6% से बढ़ाकर 40% प्रतिशत किया है। प्रभारी मंत्री द्वारा पूछा गया की ट्रांसफार्मर जलने पर कितने समय में बदल दिया जाना चाहिए तो अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कंप्लेन दर्ज होने के 48 घंटे के बाद बदल दिया जाना चाहिए। पीडब्ल्यूडी एनएचआई को निर्देशित किया गया की प्रयागराज से अयोध्या मार्ग जो 6 लेन पास हुआ है उसे शहर से बाहर निकाला जाय तथा ग्रीन फील्ड 6 लेन ही बनाया जाए।

प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता सेतु को निर्देशित किया कि देवराघाट पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले भूमि पूजन विधायक लम्भुआ से करा लें। अन्य पुलो के निर्माण के बारे में अवगत कराया गया कि कामतागंज-बभनगवॉ पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तो संबंधित विधायक से उद्घाटन करा लें। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कटका से अम्बेडकर नगर मार्ग बहुत जर्जर अवस्था में है,मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजमार्ग से सम्बन्धित एक संयुक्त बैठक सभी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ कर लें तथा मुझे भी अवगत करा दें। मंत्री के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से पूछा गया कि आप के अंतर्गत कितने विभाग आते है तो मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की 32 विगाग आते है इस संबंध में मंत्री ने निर्देशित किया की सभी विभागों की एक पीपीटी बना कर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें की कौन सा विभाग कितना परफॉर्मेंस किया है तथा कितना लाभ आम जनमानस को मिला है।
इसी प्रकार जिला पंचायतराज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक से भी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत कितना लाभ मछुवारों को दिया गया है।मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा आपसी समन्वयन बनाकर कार्य किया जाय तथा आमजनमनस को लाभ पहुंचाया जाए। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी चौधरी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
