Connect with us

सियासत

मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने किया नामांकन, पीएम मोदी को लेकर कही दिल की बात

Published

on

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया है। कंगना रनौत ने नामांकन करने से पहले कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी काशी से नामांकन दाखिल कर रहे हैं और मैं छोटी काशी से।‌ यह भारतवर्ष का भी सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।”

मंगलवार को कंगना रनौत ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। इस दौरान हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। इससे पहले कंगना रनौत ने रोड शो करके खूब सुर्खियां बटोरी। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह है।

नामांकन दाखिल करने के पश्चात कंगना रनौत ने कहा कि, “मैं चाहती हूं कि मुझे कई बार नामांकन दाखिल करने का अवसर मिले। मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां ले आया है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हैं।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa