Connect with us

मिर्ज़ापुर

मंडलीय चिकित्सालय में बीएचयू स्तर की होगी आईपीएचएल लैब

Published

on

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मिर्जापुर से संबद्ध मंडलीय जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब) स्थापित की जा रही है। यह प्रयोगशाला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्तर की सुविधाओं से लैस होगी, जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

लैब संचालन के लिए 29 मार्च 2025 को चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार सिंह एवं फर्म पीओसीटी के मैनेजर उपेन्द्र के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत लैब में आधुनिक मशीनों और विशेषज्ञों की सहायता से रोगों की त्वरित एवं सटीक जांच की जाएगी। यह लैब क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa