वाराणसी
मंडलायुक्त के अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक सम्पन्न
पर्यटकों की दृष्टिगत जल्द ही काशी दर्शन बस सेवा शुरू की जायेगी
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की 28वीं बैठक आयोजित हुई जिसमें पिछली बैठक में कार्यवृत्त कार्यों को अनुमोदित करते हुए इलेक्ट्रिक एसी बसों में मासिक पास निर्गत किए जाने के संबंध में काशी पास पर सहमति जतायी गयी।

मंडलायुक्त द्वारा ऑक्शन रेट रिवाइज करने के संबंध में टेक्निकल एसेसमेंट लेने हेतु निर्देशित किया। पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत चलायी जाने वाले काशी दर्शन बस सेवा के बारे में सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा जानकारी दी गयी की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है जिसको जल्द ही लोकार्पित कराया जाएगा।
काशी दर्शन हेतु 500 रुपये किराये निर्धारित करने पर सहमति जतायी गयी। पर्यटकों की सहूलियत हेतु कस्टमर केयर नंबर जारी करने पर भी सहमति दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, नगर निगम तथा सिटी ट्रांसपोर्ट से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
