वाराणसी
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में यूपीओबीपीएएस ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति के संबंध में बैठक सम्पन्न
संबंधित विभागों को मेल पर लंबित ऐप्लिकेशन 15 दिन के भीतर निस्तारित करने को कहा
मंडलायुक्त ने वीडीए को 15 दिन के अंतराल यूपीओबीपीएएस के संबंध में संबंधित विभागों की जूम बैठक आयोजित करने को कहा
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में यूपीओबीपीएएस की बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण, बिजली, एनएचएआई तथा तहसील के अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों को उनके पोर्टल/मेल पर लंबित केसों को निर्धारित समयावधि के भीतर निपटाने को कहा गया। सबसे ज्यादे 169 पेंडिंग केस नगर निगम के पोर्टल पर लंबित होने पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को मेल चेक कराकर उसके निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने विकास प्राधिकरण को 15 दिन के अंतराल पर जूम बैठक के माध्यम से संबंधित विभागों की बैठक करने को कहा। गौरतलब है कि यूपीओबीपीएएस ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति की वह प्रणाली है जो उपलब्ध तकनीकों के भीतर यथासंभव “न्यूनतम मानव हस्तक्षेप” के साथ सभी प्रकार/श्रेणियों की योजनाओं को स्वत: मंजूरी देती है।
बैठक में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
