वाराणसी
मंझवा में सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद के समर्थन में विश्वकर्मा समाज की चौपाल
वाराणसी। मिर्जापुर जनपद के मंझवा विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद के समर्थन में विश्वकर्मा समाज ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोर-शोर से अभियान चलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के नेतृत्व में कछवा बाजार, खजुरी, गढ़थौली, बिकना और आमघाट समेत विभिन्न विश्वकर्मा बस्तियों में चौपाल लगाई गई।
चौपाल के दौरान रामआसरे विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ विश्वकर्मा समाज का वोट लेना जानती है, लेकिन उन्हें उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व देने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज की पहचान मिटाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद विश्वकर्मा समाज को अब तक राजनीतिक मंच पर उचित स्थान नहीं मिला। उन्होंने लोगों से सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद को समर्थन देने की अपील की, ताकि समाज की आवाज को मजबूती मिले।
चुनाव प्रचार के इस अंतिम दिन प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में रामआसरे विश्वकर्मा, विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, जिला उपाध्यक्ष डॉ. पवन विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव विजय विश्वकर्मा, चंदौली जिलाध्यक्ष जियुत बंधन विश्वकर्मा, छन्नूलाल विश्वकर्मा, ब्रह्मानंद विश्वकर्मा समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।