वाराणसी
भ्रष्टाचार के आरोप में केके कंस्ट्रक्शन पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने भ्रष्टाचार के आरोप में केके कंस्ट्रक्शन के ऊपर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। यह जुर्माना सारनाथ से बरईपुर जाने वाले मार्ग पर वन विभाग गेट के सामने सड़क धंसने के मामले में लगाया गया है। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा के अनुसार केके कंस्ट्रशन पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही एफआईआर दर्ज करने और ब्लैक लिस्ट क्यों न किया जाए का नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को सड़क पर वाहन धंसने के स्थल का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान कार्यदायी एजेंसी को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में 24 घंटे बीतने के बाद कार्रवाई की गई।
दरअसल जहां सड़क धंसी है। वहां नीचे सीवर और पेयजल लाइनें गई हैं। जिनमें लीकेज के चलते सड़क धंसने की समस्या आई है।बता दें कि, पर्यटन विकास के लिए सारनाथ में प्रो- पुअर योजना के तहत काम चल रहा है। यहां सारनाथ क्षेत्र में सभी बौद्ध मंदिरों को सारनाथ मुख्य चौराहे वह संग्रहालय तक जोड़ने के तहत काम चल रहा है। मुख्य चौराहे से बरईपुर गांव की तरफ जाने वाली नवनिर्मित सड़क कोरियन मंदिर व गुलाबी मंदिर के लिए 2 हफ्ते पहले ही तैयार किया गया था। यहां सड़क बनने के एक हफ्ता बाद ही चार पहिया वाहन धंसने लगे।