Uncategorized
भ्रष्टाचारी ठेकेदार के खिलाफ किसानों का धरना-प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला भ्रष्टाचार में नंबर एक जिला बनता जा रहा है। प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के किसान सहकारी समिति पर किसानों को धरना देना पड़ रहा है वो इसलिए की समिति की बिल्डिंग जरजर हो गई थी । कुछ दिन पहले मरम्मत हेतु बिल्डिंग के ठेकेदार द्वारा तोड़ फोड़ करके यहां तक की जो फर्श सही थी उसे भी तोड़ दिया गया लेकिन अभी तक बिल्डिंग की मरम्मत नहीं हुई । इसी बात से नाराज किसान कल शुक्रवार से ही धरने पर बैठ गए हैं । किसानों का कहना है कि ठेकेदार और कुछ रसूखदार लोग मरम्मत के नाम पर पैसे हज़म कर गए और बिल्डिंग की हालत और खराब हो गई है। आज तक कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया।

किसानों का कहना है की जब तक ऐसे ठेकेदार और रसूखदार लोगों के खिलाफ सरकार कार्यवाही नहीं करेगी तब तक किसान धरना देंगे। अगर सरकार जल्द इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो किसान आन्दोलन भी करेंगे । केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की भलाई की बात करती है परंतु कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हर तरफ भ्रष्टचार का बोल बाला है ।अब ये देखना है की सरकार की कब नींद खुलती है या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार होता रहेगा ?