Connect with us

चन्दौली

भोजापुर में बन रही पुलिस लाइन का विशेष सचिव गृह ने किया निरीक्षण

Published

on


चंदौली। विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपाणी ने शुक्रवार को भोजापुर में निर्माणाधीन पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाए, ताकि बारिश के दौरान मिट्टी आदि की समस्या से कार्य प्रभावित न हो।

Advertisement

मालपाणी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नक्शे के अनुसार सड़क का निर्माण सूखे मौसम में करा लिया जाए। साथ ही, जल निकासी के लिए लाइन के दोनों किनारों पर प्रस्तावित नाले को भी पक्का कराए जाने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ राजेश राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa