अपराध
भेलूपुर के आईपी विजया के पास मिला वृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह / जगदीश शुक्ला
वाराणसी| भेलूपुर थाना क्षेत्र के आईपी विजया मॉल के सामने सड़क किनारे शनिवार सुबह अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है शव की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी जानकारी होते ही मौके पर रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा पहुंचे चौकी प्रभारी ने जब मृतक की जेब को खंगाला तो उसके जेब से मंडली अस्पताल कबीर चौरा के इलाज की पर्ची मिली जिस पर विनोद उम्र 55 वर्ष निवासी पहाड़िया लिखा है इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि पुलिस ने पहले आसपास के लोगों से उसकी पहचाना कार्रवाई जब कोई पहचान नहीं पाया तो पुलिस पहाड़िया और संबंधित थाने के माध्यम से पहचान करवा रही है शव को मर्चरी में भिजवाया गया परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा प्रथम दृष्टि ता बीमारी या गर्मी से प्राण निकले होंगे शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है|