मिर्ज़ापुर
भेड़-बकरी चोरी करने पहुँचे 16 चोरों में से 11 ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, छः जंगल में भागकर बच निकले
मिर्जापुर। दाढ़ीराम उमरिया गांव में बुधवार रात बड़ा ड्रामा तब शुरू हुआ जब दो पिकअप पर सवार 16 चोर भेड़-बकरी चोरी करने गांव में घुस आए। भीटे के पास गाड़ियां खड़ी कर जानवरों को लादने की तैयारी ही कर रहे थे कि ग्रामीणों ने गोलबंदी कर उन्हें चारों ओर से घेर लिया। अचानक हुए घेराबंदी से चोर संभल भी नहीं पाए और ग्रामीणों ने वहीं उनकी पिटाई शुरू कर दी।
इस अफरातफरी में 6 चोर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए, जबकि 11 चोर ग्रामीणों के पकड़ में आ गए। पकड़े गए चोरों को गांव वालों ने बंधक बना लिया और मांग पर अड़ गए कि जब तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे, किसी को भी यहां से हिलने नहीं दिया जाएगा। घटनास्थल की गंभीरता के बावजूद पुलिस अधिकारी इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आए।
Continue Reading
